

MET GALA 2025 मेट गाला 2025 एक बार फिर इस साल भी आयोजित हुआ। इस बार इसमें इंडियन सेलेब्स की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुए इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में भारत से शाहरुख खान( Shahrukh Khan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra), दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) और ईशा अंबानी जैसे सितारों ने रेड कार्पेट पर अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई।
MET GALA 2025 में Shahrukh Khan का रॉयल डेब्यू

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने इस साल मेट गाला में अपना पहला कदम रखा। आते ही हर नजर उन्हीं पर थम गई। सब्यसाची के डिज़ाइन किए गए ब्लैक सूट में गोल्डन एक्सेसरीज़ और पर्सनल टच वाले नेकलेस के साथ उन्होंने एक रॉयल स्टेटमेंट दिया। उनके लुक में ‘SRK’ और ‘K’ अक्षर के पेंडेंट, स्टाइलिश चश्मा और ब्रोच सबकुछ इतनी खूबसूरती से मेल खा रहे थे कि वो वाकई इंटरनेशनल फैशन प्लेटफॉर्म पर भारत का प्राउड मोमेंट बन गए।
मॉम-टू-बी Kiara Advani का सॉफ्ट लेकिन स्ट्रॉन्ग लुक

कियारा आडवाणी का मेट गाला डेब्यू भी बेहद खास रहा। बेबी बंप के साथ रैंप पर उतरीं कियारा ने गौरव गुप्ता के खूबसूरत स्कल्पचरल गाउन में न सिर्फ फैशन का जलवा दिखाया। बल्कि मदरहुड को भी गर्व से सेलिब्रेट किया। उनके आउटफिट की हर डिटेल चाहे वो गोल्डन ब्रेस्टप्लेट हो या बेबी हार्ट को छूती चेन। उनके इस फेज को बहुत ही खूबसूरती से बयां कर रही थी।
Diljit Dosanjh का देसी रॉयल अवतार

मेट गाला में पंजाबी प्रिंस की तरह दिलजीत दोसांझ नजर आए। प्रबल गुरुंग द्वारा तैयार किए गए व्हाइट कुर्ता-अंगरखा और पगड़ी वाले लुक के साथ उन्होंने पारंपरिक शाही अंदाज को इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर बड़े आत्मविश्वास के साथ उतारा। तलवार और भारी ज्वेलरी के साथ उनका ‘महाराजा स्टाइल’ पूरी तरह से ओरिजिनल और ध्यान खींचने वाला रहा।
Priyanka Chopra की क्लासिक हॉलीवुड स्टाइल

प्रियंका चोपड़ा इस बार कुछ अलग लेकर आईं। एक पोल्का डॉट सूट ड्रेस जिसमें पुरानी हॉलीवुड की झलक मिलती है। बाल्मेन के ओलिवियर रूस्टिंग की इस ड्रेस में ब्लैक टेलरिंग और बव्लगारी की ज्वेलरी ने उनके लुक को और ज्यादा एलिगेंट बना दिया।
ईशा अंबानी का मॉडर्न-ट्रेडिशनल ब्लेंड

ईशा अंबानी भी मेट गाला में नजर आईं। एक दमदार और रिफाइंड लुक के साथ। अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की हुई उनकी ड्रेस व्हाइट कोर्सेट, ब्लैक पैंट और शीर केप में आधुनिकता और परंपरा का सुंदर तालमेल दिखा। मोतियों और स्टोन्स की कढ़ाई ने इसे और खास बना दिया।