उत्तराखण्ड

Kedarnath dham : आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को बांटा जा रहा गर्मी पानी

खबर शेयर करें -

kedarnath dham

चारधाम यात्रा इस बार सिर्फ श्रद्धा का नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता का भी परिचय दे रही है. उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते यात्रा नए मानक गढ़ रही है. खासकर केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) में यात्रियों की सुविधा को लेकर जो व्यवस्थाएं की गई हैं, वे अनुकरणीय बन चुकी हैं.

आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को बांटा जा रहा गर्मी पानी

केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए हर दिन हजारों श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े रहते हैं. ऊंचाई और ठंड के बीच ये इंतज़ार आसान नहीं होता. लेकिन इस कठिनाई के बीच जिला प्रशासन और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मियों ने मिलकर एक मानवीय पहल की है. मंदिर प्रांगण और आस्था पथ पर खड़े तीर्थयात्रियों को गर्म पानी वितरित किया जा रहा है.

Hot water is being distributed to the pilgrims standing on the path of faith

सुलभ के कर्मी कतारों में पहुंचकर हर यात्री को हाथ में गर्म पानी दे रहे हैं, जिससे सर्द हवाओं के बीच उन्हें राहत मिल सके. यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं को भौतिक आराम देती है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशील सोच को भी दर्शाती है. जिला प्रशासन की यह पहल यात्रियों के भीतर गहरी आस्था और भरोसे का संचार करती है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव