उत्तराखण्ड

Kedarnath dham : बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, प्रशासन ने उठाया ये कदम

खबर शेयर करें -

kedarnath dham

केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धलुओं के लिए 2 मई से खुल गए हैं. बीते साल की तरह इस बार भी केदारनाथ धाम की यात्रा (kedarnath yatra) के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. बाबा केदार के दर्शनों के लिए लगने वाली भीड़ की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर प्रशासन ने पहली बार टोकन व्यवस्था (kedarnath token system) लागू की है.

Kedarnath dham में पहली बार लागू की टोकन व्यवस्था

देहरादून से केदारनाथ आए शुभ कुमार ने बताया कि टोकन व्यवस्था से भीड़ काबू में रही जिससे वे आसानी से दर्शन कर पाए. वहीं छत्तीसगढ़ से आई डॉ. दीपिका ने बताया कि टोकन व्यवस्था होने से उन्हें सुबह से लाइन में नहीं लगना पड़ा और निर्धारित टाइम स्लॉट पर वे आसानी से दर्शन कर पाए. उधर गाजियाबाद और मुरादाबाद से आए श्रद्दालुओं ने भी टोकन व्यवस्था पर प्रशासन की तारीफ की है.

टोकन लेने के बाद केदारपुरी घूम सकेंगे यात्री

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन बाबा केदार के दर्शनों के देश दुनिया से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का यात्रा अनुभव सुखद और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में मंदिर परिसर के प्रवेश से पहले ही हेलीपैड के पास टोकन सिस्टम लगाया गया है, ताकि दर्शन करने से पहले ही यात्री को उसके नंबर की जानकारी मिल जाए और इस बीच यात्री केदारपुरी घूम सकेंगे.

how to connect wifi in kedarnath
Kedarnath dham में पहली बार लागू की टोकन व्यवस्था

पैदल मार्ग पर रैन शेल्टर से राहत

जिला प्रशासन ने इस बार गौरीकुंड से शुरु होने वाले पैदल मार्ग पर जगह जगह रैन शेल्टर बनाए हैं. जिससे यात्रियों को बारिश से राहत मिल रही है. इसी तरह केदारपुरी में श्रद्धालुओं को अब फ्री वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध हो रही है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव