उत्तराखण्ड

IPL 2025 Playoffs Race: इन 7 टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग, RCB के साथ कहीं खेला ना हो जाए

खबर शेयर करें -
IPL 2025 Playoffs Race RCB MI KKR DC

IPL 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। लीग स्टेज में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। अब तक आईपीएल 2025 में 55 मैच खेले जा चुके है। उनके बावजूद कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए पक्की नहीं हो पाई है। बीते दिन सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया।

जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। और इसी के साथ SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब बची 7 टीमें टॉप-4 में(IPL 2025 Playoffs Race) जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। आरसीबी मजबूत स्थिति में है। हालांकि कही RCB के साथ खेला ना हो जाए।

dc

IPL 2025 Playoffs Race: RCB मज़बूत स्थिति में

RCB फिलहाल 16 अंकों के साथ सबसे मज़बूती से बनी हुई है। अगर वो अपने आखिरी तीन में से दो भी मैच जीत लेती है तो 20 अंकों के साथ टॉप-2 की रेस में खुद को बनाए रखेगी। लेकिन अगर टीम तीनों मैच हार गई तो उसके पास 16 अंक ही रह जाएंगे। जिससे वो चौथे या उससे नीचे भी पहुंच सकती है।
बचे हुए मैच: LSG (9 मई), SRH (13 मई), KKR (17 मई)

PBKS की उम्मीद अब भी बाकी

11 मैचों में 15 अंक के साथ पंजाब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। अगर टीम अपने तीनों मैच जीतती है तो सीधे 21 अंक के साथ टॉप-2 में एंट्री कर सकती है। लेकिन एक भी हार प्लेऑफ के रास्ते को मुश्किल बना सकती है।
बचे हुए मैच: DC (8 मई), MI (11 मई), RR (16 मई)

MI के लिए हर जीत ज़रूरी

MI के पास 11 मैचों में 14 अंक हैं। टीम तीनों मैच अगर जीतती है तो 20 अंकों तक पहुंच सकती हैं। जिससे वो सीधे क्वालीफाई हो जाएगी। लेकिन अगर दो या एक ही मैच जीतते हैं तो बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
बचे हुए मैच: GT (6 मई), PBKS (11 मई), DC (15 मई)

GT सबसे मजबूत स्थिति में

GT अब भी मज़बूत स्थिति में है क्योंकि उसके पास सबसे ज़्यादा 4 मैच बाकी हैं। अगर वो सभी जीत लेती है तो 22 अंकों के साथ सीधे टॉप-2 में। लेकिन चारों हार गया तो 14 अंकों पर अटक जाएगा और बाहर हो जाएगा।
बचे हुए मैच: MI, DC, LSG, CSK

DC के हर मैच फाइनल जैसा

DC के 13 अंक हैं और तीन मुकाबले बाकी हैं। तीनों जीत लिए तो सीधे 19 अंकों पर पहुंच जाएगी और दूसरे कंटेंडर्स को भी पीछे कर देगी। लेकिन तीनों हारी तो 13 पर ही रह जाएगी, जिससे दौड़ से बाहर हो सकती है।
बचे हुए मैच: PBKS, GT, MI

KKR के लिए आखिरी मौका

KKR के 11 मैचों में 11 अंक हैं। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी तीनों मैच जीतना होगा। अगर हार गए तो 11 अंक पर ही फिनिश करेंगे और टूर्नामेंट खत्म।
बचे हुए मैच: CSK, SRH, RCB

LSG की सबसे कम उम्मीद

LSG की टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सबसे पीछे है। उसे अब हर मैच जीतना ही होगा – तभी 16 अंकों तक पहुंचकर क्वालिफाई करने की थोड़ी उम्मीद बन सकती है। एक भी हार और रास्ता बंद।

इस बार का प्लेऑफ इतना दिलचस्प है कि आखिरी दिन तक तस्वीर साफ नहीं होगी। कौन आगे जाएगा और किसका सफर थमेगा। ये अब हर एक बचे मैच पर टिका है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव