उत्तराखण्ड

SRH vs DC का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला 1-1 पॉइंट, प्लेऑफ से बाहर हुई हैदराबाद

खबर शेयर करें -

ipl-srh-eliminated-ipl-2025 SRHvs DC

बीते दिन यानी सोमवार को IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच मुकाबला हुआ। जहां हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। बारिश के चलते 55वां मैच रद्द हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बोर्ड पर लगाए। हैदराबाद की बल्लेबाजी के आगे ये स्कोर काफी छोटा था।

लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया। मैच के रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए गए। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली के 11 मैचों में अब तक 13 अंक है। तो वहीं हैदराबाद सात अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीद अब हैदराबाद की पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।

SRH vs DC का मैच हुआ रद्द

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम के SRH ने शुरुआत में ही विकेट चटकाकर टीम को बैकफुट में लाकर खड़ा कर दिया। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटका दिए। जिसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला नहीं थमा। जिसके चलते दिल्ली ने इम्पैक्ट सब के तौर पर आशुतोष को लाना पड़ा।

दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर SRH की गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। आशुतोष (41) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया।

करुण नायर (0), फॉफ डुप्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10), कप्तान अक्षर पटेल (6) और विप्रज निगम (18) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ये सभी विकेट 62 रन के अंदर गिरे। हैदराबाद से पैट कमिंस और हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

प्लेऑफ से बाहर हुई SRH

मैच के रद्द होने के चलते हैदराबाद के 11 मैचों में केवल सात अंक हो गए। अगर वो आखिर के तीन मैच जीत भी जाते है तो तब भी टीम के सिर्फ 13 अंक ही बनेंगे। पहले से ही चार टीमों के 14 या उससे अधिक अंक है। ऐसे में SRH का सफर यहीं समाप्त हो गया।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव