

Kedarnath Dham केदारनाथ हिंदूओं की आस्था के सर्वोच धामों में से एक है। लेकिन कुछ लोग इस धाम को मोज मसती का अड्डा बनाने में तुले हुए है। इन दिनों सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Viral Video) से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मंदिर परिसर में डीजे बजाकर नाचते और हल्ला करते हुए नज़र आ रहे है। इसी बीच अब इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।
video link-https://youtube.com/shorts/u3RBLzIUSvc?si=dpcyJFvVguN4wBOy
Kedarnath Dham में DJ बजाकर नाचने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल वायरल वीडियो में कुछ युवक केदारनाथ मंदिर परिसर में डीजे बजाकर नाचते और हल्ला करते हुए नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। लोग पूछ रहे हैं – कैसे ये स्पीकर मंदिर परिसर तक पहुंचे? साथ ही इन्हें कैसे डांस की इजाज़त मिली?”
कपाट खुलने से पहले की है वीडियो
वीडियो पर जब हंगामा मचा तो स्थानिय प्रशाशन ने ये दावा किया कि ये वीडियो केदारनाथ मदिंर के कपाट के खुलने से पहले की है। उधर लोगों की नाराजगी को देखते हुए केदारनाथ नाथ धाम में व्यवस्था को देखने वाले बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) ने अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने भी वीडियो की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए इन युवकों की पहचान की जा रही है।
पहले भी आ चुके है ऐसे मामले
बता दें कि केदारनाथ में पहले भी ऐसे मामले सामने आए है जिसके चलते यहां रील और व्लागिंग पर रोक लगाई गई है। हालांकि इसके वाबजूद कुछ लोग मानने को तौयर नहीं है। केदारनाथ एक धार्मिक स्थल है ना कि कोई पर्यटन स्थल। यहां इस तरह का व्यवहार न सिर्फ अपमानजनक है। बल्कि खतरनाक भी है