उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अवैध फड़-ठेला एवं बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन,हुई इन पर कार्यवाही

खबर शेयर करें -

आज हल्द्वानी के नैनीताल रोड क्रियाशाला सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास एवं कोल टैक्स क्षेत्र में नगर निगम हल्द्वानी की टीम द्वारा अवैध फड़-ठेलों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 अवैध फड़-ठेले जब्त किए गए तथा 10 के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।


अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त द्वारा किया गया। टीम में सहायक नगर आयुक्त ईश्वर रावत गणेश भट्ट drisywari pant chatar singh भी उपस्थित रहे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव