
आज हल्द्वानी के नैनीताल रोड क्रियाशाला सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास एवं कोल टैक्स क्षेत्र में नगर निगम हल्द्वानी की टीम द्वारा अवैध फड़-ठेलों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 अवैध फड़-ठेले जब्त किए गए तथा 10 के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
















अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त द्वारा किया गया। टीम में सहायक नगर आयुक्त ईश्वर रावत गणेश भट्ट drisywari pant chatar singh भी उपस्थित रहे