




हल्द्वानी, 04 : मई, 2025 उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह ने आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कलसिया नाला का निरीक्षण कर मानसून की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा नाला के चैनलाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
video link- https://youtu.be/ta2kD0JGBp0?si=pDsSp35wv8D97cUs
एसडीएम ने तहसीलदार को नाला क्षेत्र में अतिक्रमणों को चिन्हित करने एवं हटाने के निर्देश तुरंत प्रभाव से शुरू करने के दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को अगले 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए, ताकि मानसून के दौरान जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से काम कर सके।
प्रशासन द्वारा बाढ़ की संभावना को रोकने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। कार्य प्रगति के अनुसार आगे की जानकारी साझा की जाएगी।