उत्तराखण्ड

सीएम के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे नेपाल के सुदूरपश्चिम के मुखिया, जानिए क्या रहा खास

खबर शेयर करें -

राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे नेपाल के सुदूरपश्चिम के CM

नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ भारत दौरे पर हैं. इस दौरान शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की.

राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रदेश के CM

नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करने और सीमांत क्षेत्रों में आपसी समन्वय से काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की.

आपदा के समय एक दूसरे की मदद से होगा लाभ : राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच कई दशकों से घनिष्ठ संबंध हैं. उन्होंने सीमावर्ती जिलों में मिल-जुलकर विकास करने, आपदा के समय एक-दूसरे की मदद करने और धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही. राज्यपाल ने कहा उत्तराखंड और नेपाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी, व्यापारिक साझेदारी, और साझा परियोजनाओं से दोनों पक्षों को लाभ हो सकता है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव