उत्तराखण्ड

नैनीताल में दुष्कर्म पीड़िता ने बहन के साथ छोड़ा स्कूल,धामी सरकार बनी सहारा

खबर शेयर करें -

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरे आघात में डाल दिया है।घटना के बाद बच्ची इतनी डरी-सहमी थी कि उसने कई बार पूछे जाने पर भी अपनी बड़ी बहन को कुछ नहीं बताया। आरोपी की धमकियों ने उसे पूरी तरह खामोश कर दिया। बच्ची की बदली हुई हालत से परेशान होकर बड़ी बहन ने जब अपनी नानी को बुलाया और स्कूल न जाने की बात बताई, तब जाकर परिवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली।घटना के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़िता के परिवार से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार बच्ची और उसकी बहन की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार परिवार की हर संभव मदद करेगी।जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि बच्ची को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत हर महीने चार हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। साथ ही, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत भी आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।परिवार की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान की है। बच्ची और उसके परिजनों की मानसिक स्थिति को सामान्य बनाने के लिए दो पेशेवर काउंसलर नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं।घटना से आक्रोशित लोगों ने मल्लीताल क्षेत्र में जुलूस निकालकर न्याय की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव