उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

खबर शेयर करें -

Uttarakhand weather

राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है. बीते दिनों पहले हुई बारिश और तेज हवाएं चलने से चटखती गर्मी से राहत मिली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों में मौसम बदला रहेगा.

उत्तराखंड में 3 मई को मौसम कैसा रहेगा ?

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसाए 3 मई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उधमसिंह नगर बागेश्वर और चंपावत जिले में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 7 मई तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

कैसा रहेगा तापमान ?

देहरादून का आज अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 19°C रहने की संभावना है. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 20°C रहेगा. वहीं ऊधमसिंह नगर जिले का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 21°C रहने की संभावना है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव