उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के इस इलाके में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने चलाया सत्यापन अभियान,अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 02मई, 2025 को प्रशासन, नगर निगम विभाग द्वारा मुखानी चौराहे से ऊंचा पुल तक अवैध अतिक्रमण एवं सत्यापन अभियान चलाया गया इस अभियान मे अवैध
अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गयी। जिन विक्रेताओं द्वारा नगर निगम मे पंजीकरण नहीं कराया गया एवं सही दस्तावेज नही पाए गए ऐसे 15 फड़/ठेलों के चालान किए गए तथा ऐसे अपंजीकृत एवं सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे 20 ठेलों को हटाते हुए उनकी सामाग्री भी ज़ब्त की गई। साथ ही नगर निगम अधिनियम के तहत चालान कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेज की भी जांच की गई। साथ ही
ठेलो एवं फङ की साफ-सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति का भी अवलोकन किया गया।
इस अभियान मे तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, नगर निगम गणेश भट्ट, सफाई निरीक्षक सतर सिंह एवं प्रशासन एवं नगर निगम के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव