उत्तराखण्ड

नैनीताल में नाबालिक से दुष्कर्म मामले में हल्द्वानी विधायक की प्रतिक्रिया आई सामने,कही ये बात

खबर शेयर करें -

नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद निंदनीय और अमानवीय कृत्य बताया है। विधायक हृदयेश ने कहा, “जो भी व्यक्ति इस घृणित अपराध में संलिप्त है, उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। यह समाज में असहनीय है और किसी भी धर्म या जाति से जुड़ा हो, दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उन्होंने प्रदेश और नैनीतालवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे पुलिस और प्रशासन को जांच में पूरा सहयोग दें और कोई ऐसा कदम न उठाएं जो कानून व्यवस्था को प्रभावित करे।विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना के चलते नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि वह दोषियों को सख्त सजा दिलाने की दिशा में तेज़ी से कार्य करे, लेकिन यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई निर्दोष व्यक्ति इसकी चपेट में न आए।विधायक सुमित हृदयेश की यह अपील ऐसे समय आई है जब क्षेत्र में जन आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव