

हल्द्वानी।यहाँ बनभूलपुरा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कई सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और एक टेंपो भी बरामद किया है।पुलिस की पहली टीम ने उप निरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में जमशेद पुत्र मजीद, निवासी लाइन नंबर 7, बिलाली मस्जिद के पास को लाइन नंबर 8 के पास अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके से छह गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर, वेट मशीन सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए।वहीं, दूसरी टीम ने उप निरीक्षक जगवीर सिंह के नेतृत्व में आमिर उर्फ शाहरूख पुत्र मोहम्मद रशीद, निवासी लाइन नंबर 6 के घर पर छापा मारा, जहां वह टेंपो संख्या UK04TA9164 में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करता मिला। पुलिस ने वहां से सिलेंडर, इलेक्ट्रिक कांटा और रिफिलिंग मोटर बरामद की।दोनों मामलों में पूर्ति विभाग को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि ऐसे कार्य न केवल कानून के विरुद्ध हैं, बल्कि जान-माल के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।