

हरिद्वार में पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी ही मां की गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया. महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है.
बेटे ने धारदार हथियार से काटी मां की गर्दन
घटना रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के ताशीपुर गांव की है. जहां एक बेटे ने अपमी मां की धारदार हथियार से गर्दन काट दी. घायल महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया. जहां से महिला की हालत को गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है आरोपी ने अपनी मां से पैसे मांगे थे.
मामले की जांच जारी
मांग पूरी नहीं करने पर आरोपी ने अपनी मां की गर्दन धारदार हथियार से काट दी. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी