उत्तराखण्ड

केदारनाथ पहुंचे DGP दीपम सेठ, यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

खबर शेयर करें -
dgp deepam seth in kedarnath

केदरनाथ (Kedarnath) के कपाट दो मई यानी कल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. प्रशासन की ओर से यात्रा की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. गुरुवार को उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की.

DGP ने किया सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने डीजीपी दीपम सेठ को केदारनाथ में की गई पुलिस व्यवस्थाओं की जानकारी दी. डीजीपी ने धाम परिसर और लाइन व्यवस्था वाले क्षेत्रों का दौरा किया और पुलिस प्रबंधन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर दर्शन के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है, जो पहले ही दिन से लागू होगा. डीजीपी ने टोकन काउंटर बढ़ाने और श्रद्धालुओं को लगातार जानकारी देने के लिए पी.ए सिस्टम और स्क्रीन के ज़रिए सूचना देने के निर्देश भी दिए.

श्रद्धालुओं के साथ सौम्य करने के दिए निर्देश

डीजीपी ने केदारनाथ धाम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल, एटीएस और जल्द आने वाले पैरामिलिट्री फोर्स की सही तैनाती के भी निर्देश दिए. साथ ही डीजीपी ने मौके पर मौजूद जवानों और एसडीआरफ की टीम से बातचीत की और कहा कि सभी जवानों को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य और मददगार व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हर पुलिसकर्मी का मुख्य कर्तव्य श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा है.

चारधाम यात्रा के लिए सारी तैयारियां पूरी : DGP

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमारा पूरा फोकस सुरक्षित और आसान यात्रा सुनिश्चित करने पर है. कल केदारनाथ के कपाट खुलने हैं, उससे पहले आज सभी व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा की गई है. डीजीपी ने बताया कि यातायात नियंत्रण से लेकर भीड़ प्रबंधन तक हर पहलू पर प्रशासन और अन्य विभागों के साथ मिलकर तैयारी की गई है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव