उत्तराखण्ड

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुले गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन

खबर शेयर करें -
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुले गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. मां गंगा की उत्सव डोली आज भैरो मन्दिर से गंगोत्री धाम पहुंची. सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पूजा-अर्चना कर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए.

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुले गंगोत्री धाम के कपाट

गंगोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुभमुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं. मां गंगा की उत्सव बीते मंगलवार को अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) से भारी सुरक्षा बल के बीच ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की धुन पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी. डोली ने रात्रि विश्राम भैरोघाटी में करने के बाद आज गंगोत्री धाम पहुंची.

सीएम धामी ने किए मां गंगा के दर्शन

सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर तीर्थ पुरोहितों ने पूजा-अर्चना कर गंगोत्री धाम के कपाट खोले. इस दौरान मंदिर परिसर जय मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा. बता दें कपाटोद्धघाटन के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए. सीएम धामी ने मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही मंदिर में पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की गई

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव