उत्तराखण्ड

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ पिथौरागढ़ का लाल, प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर

खबर शेयर करें -
Pithoragarh's soldier Devendra Singh Basera martyred

उत्तराखंड के लिए एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित पिथौरागढ़ जिले के बिण क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप में तैनात कुमाऊं रेजीमेंट के जवान देवेंद्र सिंह बसेड़ा एक सड़क हादसे में शहीद हो गए.

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ पिथौरागढ़ का लाल

घटना रविवार की है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ड्यूटी में तैनात जवान देवेंद्र सिंह बसेड़ा की सड़क हादसे में मौत हो गई. जैसे ही यह दुखद सूचना उनके गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी.

सात महीने के बेटे के सिर से उठा पिता का साया

मिली जानकारी के मुताबिक शहीद देवेंद्र सिंह हाल ही में छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे. दो साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका एक सात महीने का बेटा है, जो अब अपने पिता के प्यार से हमेशा के लिए वंचित रह गया है. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव