उत्तराखण्ड

खेतीखान में धू-धू कर जले जंगल, वन संपदा को हुआ भारी नुकसान

खबर शेयर करें -
खेतीखान में धू-धू कर जले जंगल, वन संपदा को हुआ भारी नुकसान

गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रोजाना आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आ रही है.

खेतीखान में धू-धू कर जले जंगल

चम्पावत में शनिवार देर शाम को चंपावत के खेतीखान के वन पंचायत पर भगवती मंदिर के पास के जंगल में भीषण आग लग गई. हवा के चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया. गोशनी के ग्राम प्रधान प्रशासक प्रतिनिधि आलोक वर्मा ने जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को दी.

वन संपदा को हुआ भारी नुकसान

सूचना मिलते ही चंपावत के डीएफओ एनसी पंत ने कहा कि वन विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बता दें आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव