उत्तराखण्ड

15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ, 300 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

खबर शेयर करें -

15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. बता दें उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन की और से आयोजित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए 300 से ज्यादा खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं.

मंत्री ने किया 15वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का उद्घाटन

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को खेलों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए. अगर आप अपने जीवन में स्पोर्ट्स कार्ड बना लेंगे तो आपको हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड जैसे स्वास्थ्य बीमा कार्ड की जरूरत कम पड़ेगी. मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स कार्ड से उनका मतलब है कि आप अपनी दिनचर्या में रोजाना कम से कम 1 घंटा किसी एक खेल को देना शुरू कर दें.

ताइक्वांडो में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने किया था शानदार प्रदर्शन : मंत्री

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ताइक्वांडो जैसा खेल लड़कियों के करियर और स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आत्मरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. ताइक्वांडो में 38 राष्ट्रीय खेलों के दौरान भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. धीरे-धीरे उत्तराखंड इस खेल का हब बनता जा रहा है. बता दें इस अवसर पर मंत्री के साथ पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद थे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव