उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: SDM राहुल शाह पहुंचे एसटीएच, घायलों का जाना हालचाल, चिकित्सा व्यवस्था का लिया जायजा, परिजनों को दी सांत्वना

खबर शेयर करें -

आज सायं लगभग 6 बजे कालाढूंगी क्षेत्र (हनुमान मंदिर के समीप) दो बाइकों के बीच सड़क दुर्घटना (RTA) के पश्चात एक बाइक में विस्फोट हो गया, जिसके चलते छह व्यक्तियों को जलने की चोटें आईं।

मुख्य रूप से प्रभावित व्यक्ति:

श्री नूर अलमे, 45 वर्ष, 80% शरीर का हिस्सा प्रभावित

श्रीमती शायदा, 40 वर्ष, 20% शरीर का हिस्सा प्रभावित

श्री जगदीश, 45 वर्ष, 8-10% शरीर का हिस्सा प्रभावित

श्री राजू, 50 वर्ष, 6-10% शरीर का हिस्सा प्रभावित

video link- https://youtu.be/hQ0lBdGy0xU?si=DiVy_0N4ARVQJlGG

सभी घायलों का सर्जरी विभाग द्वारा उपचार किया जा रहा है एवं उन्हें बर्न आईसीयू में भर्ती किया गया है। सभी मरीजों को आवश्यकता अनुसार चैरिटी सहायता प्रदान की गई है।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही उपजिलाधिकारी हल्द्वानी श्री राहुल शाह, तहसीलदार हल्द्वानी श्रीमती मनीषा बिष्ट एवं तहसीलदार श्री कुलदीप पांडे ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय (STH) हल्द्वानी पहुँचकर घायलों का हाल जाना और उपचार व्यवस्था का निरीक्षण किया। मौके पर दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, शीघ्र पोस्टमार्टम हेतु निर्देशित किया है ।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव