उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं द्वारा हेमवंती नंदन बहुगुणा जी की 106 वीं जयंती पर दुग्ध उपार्जन विपरण विचार गोष्ठी में प्रतिभाग,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :कालाढूंगी /चकलुवा नैनीताल दुग्ध उत्पादकहेमवती नन्दन बहुगुणा सहकारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय हेमवती नन्दन बहुगुणा की 106 वीं जयंती के शुभ अवसर पर दुग्ध उपार्जन व विपणन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा स्व. बहुगुणा के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

Video link-
श्री भगत ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करते हुये विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जिससे आज कृषकों की आय में वृद्धि हुयी है। दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा अपने दादाजी के पदचिह्नो पर चलते हुये प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों हेतु कल्याणकारी योजनायें संचालित की है जिनका एक दुग्ध उत्पादक होने के नाते में भी लाभ ले रहा हूं।

श्री बोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दिशानिर्देशन में दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में दुग्ध उपार्जन में निरन्तर वृद्धि कर रहा है एवं नैनीताल दुग्ध संघ प्रदेश के कुल दुग्ध उत्पादन में कुल 60 फीसदी की भागीदारी दे रहा है जिसका श्रेय जिले के समस्त दुग्ध उत्पादकों को जाता है जो उनके परिश्रम और सरकार की योजनाओं से संभव हुआ है।
गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, उपनिदेशक डेयरी विकास विभाग संजय उपाध्याय ने भी संबोधित किया।
सभा में आये दुग्ध उत्पादकों ने भूषा और साईलेज में समय से अनुदान देने तथा दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन राशि मार्च 2025 तक दिये जाने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया गया।
सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने दुग्ध संघ द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी।
सभा में कोटाबाग विकास खंड के इंटरमीडिएट में विद्यालय में प्रथम आये छात्र-छात्राओ कोटाबाग इंटर कॉलेज की स्नेहा, कोटाबाग कन्या इंटर कॉलेज की भूमिका सती, बजौनियाहल्दू सुनीता बिष्ट, कालाढूंगी मनीषा पांडे, पवलगढ़ अभिषेक पाठक, प्रतापपुर शालू आर्या, धमोला वैशाली को भी सम्मानित किया तथा सभा का समापन पहलगाम में हुये आंतकी हमले में शहीदों को नमन कर किया।
गोष्ठी में संचालक सदस्य हेमा देवी, पुष्पा देवी, दीपा देवी, दीपा रैक्वाल, गोविंद मेहता, आनन्द नेगी, सहायक प्रबंधक वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक स्टोर मोहन जोशी प्रभारी स्टोर खलील अहमद, कालाढूंगी प्रभारी शांति कोरंगा, प्रभारी पर्वतीय उपार्जन कृपाल सिंह, प्रभारी पर्वतीय विपणन विपिन तिवारी, डिपो प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल, डिपो प्रभारी नैनीताल महेश पांडे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी ने किया

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव