

हॉलीवुड की सुपरहिट वेब सीरीज़ की बात हो और ‘वेडनेसडे’(Wednesday)का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। जेना ओर्टेगा के किरदार ने इस शो को जो पहचान दिलाई वो फैंस आज तक नहीं भूले। करीब तीन साल पहले जब ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर आई थी। भारत समेत दुनियाभर में इसे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
अब लंबे इंतज़ार के बाद मेकर्स ‘वेडनेसडे सीज़न 2’ लेकर लौट रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ (Wednesday 2 Teaser) किया है। जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट फिर से उफान पर है।
वेडनेसडे की वापसी के साथ कहानी में ट्विस्ट
इस बार भी Wednesday अपने कटी हुई उंगली वाले दोस्त ‘थिंग’ के साथ नज़र आएंगी। लेकिन कहानी जहां सीज़न एक में खत्म हुई थी। अब वहां से बिल्कुल नया मोड़ लेती है। टीज़र में एक डरावनी डॉल की झलक भी दिखी है। जिससे लग रहा है कि हॉरर का तड़का इस बार थोड़ा और तेज़ होने वाला है। साथ ही वेडनेसडे की जादुई ताकतें भी पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं।
टीज़र ने मचाया धमाल
2 मिनट 18 सेकंड के इस टीज़र में रहस्य, डर, थ्रिल सब कुछ है। वेडनेसडे के एक्सप्रेशंस, उसकी चाल और उसका अंदाज़ एक बार फिर लोगों को दीवाना बनाने वाला है। नेटफ्लिक्स ने ये भी बताया है कि इस बार कहानी दो भागों में बांटी गई है।
कब और कैसे देख पाएंगे सीज़न 2?
नेटफ्लिक्स पर वेडनेसडे सीज़न 2 का पहला पार्ट 6 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगा, जबकि दूसरा पार्ट 3 सितंबर 2025 को स्ट्रीम किया जाएगा। यानी इस बार फैंस को सीरीज़ बिंज-वॉच करने का नहीं, बल्कि थोड़ा इंतज़ार करने का मौका मिलेगा