

बीते दिन बुधवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान (BSF Jawan Reached Pakistan) गलती से पाकिस्तान में चला गया। ऐसे में अब पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ लिया। साथ ही उसकी AK-47 भी छीन ली गई। बीएसएफ द्वारा जवान को वापस मागंने की मांग को भी पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया में BSF जवान की 2 फोटो जारी की है। एक फोटो में BSF जवान के आंखों में पट्टी बंधी है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में जवान के हाथ में AK-47 और पानी की बोतल दिखाई दे रही है
