उत्तराखण्ड

नशा मुक्ति केंद्र में दो युवकों के बीच मारपीट, एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

DEAD BODY

देहरादून के मंडुवाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते युवकों की जुबानी जंग मारपीट में बदल गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

नशा मुक्ति केंद्र में दो युवकों के बीच मारपीट

घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार मंडुवाला में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में दो युवकों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों युवकों ने एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई.

आरोपी युवक से पूछताछ कर रही पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है दोनों ही युवक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती थे. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव