उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-18 बीघा नजूल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए चला प्रशासन का पीला पंजा,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी,
जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा आज एक विशेष अभियान के तहत नगर क्षेत्र में बरेली रोड में कब्रिस्तान से लगती हुई 18 बीघा नजूल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कब्जा प्राप्त किया गया । यह कार्यवाही एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार सुश्री मनीषा बिष्ट एवं सहायक नगर आयुक्त श्री गणेश भट्ट की संयुक्त टीम द्वारा किया गया ।

video link- https://youtu.be/UbfmKeoIiKo?si=6i8lfrfnRvXzWttM

इस अभियान में अवैध कब्जाधारियों द्वारा निर्मित संरचनाओं को हटाया गया तथा जर्जर एवं असुरक्षित इमारतों को ध्वस्त किया गया जो अपराधिक गतिविधियों का केन्द्र बन चुकी थीं। मुक्त की गई भूमि का उपयोग अब नगर निगम द्वारा सार्वजनिक हित के कार्यों हेतु किया जाएगा। मौके पर कुछ व्यक्तियों द्वारा निर्माण सामग्री आदि रख कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था । मौके पर कच्चे मकान में काबिज व्यक्तियों को अपने अपने अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । खाली भूमि एवं जर्जर संरचनाएं को मौके पर ध्वस्त कर कब्जा प्राप्त किया गया है ।
नगर निगम द्वारा द्वारा मुक्त की गई भूमि को पुनः अतिक्रमण से बचाने हेतु जियोटैगिंग की जा रही है तथा नियमित निगरानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सरकारी भूमि पर किसी भी अवैध कब्जे की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव