उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: मिलावटखोरी के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, चाऊमीन और सॉस की अवैध फैक्ट्री पर छापा,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी, l
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार एसडीएम हल्द्वानी श्री राहुल शाह एवं नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी श्रीमती ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगल पड़ाव क्षेत्र स्थित ‘महेश्वरी नूडल्स’ निर्माण इकाई पर छापेमारी कर गंभीर अनियमितताओं का खुलासा किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यह इकाई घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रही थी। निर्माण स्थल पर गंभीर गंदगी, फंगस लगी सामग्री, तिलचट्टों की भरमार, तथा एक्सपायर्ड रसायनों और सॉस-पल्प का उपयोग किया जा रहा था।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मौके पर नूडल्स, सॉस और पल्प के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, इकाई के बेसमेंट में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड सॉस और पल्प भंडारित पाया गया, जिसे तुरंत सील कर दिया गया है।

Video link- https://youtu.be/XeYHhJ6nXHA?si=T-LP6iMy3hBE6u9d

जांच में यह भी पाया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग व्यावसायिक कार्य हेतु किया जा रहा था, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन है। आपूर्ति विभाग द्वारा सिलेंडर जब्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

कार्रवाई मे राहुल शाह, उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, ऋचा सिंह, नगर आयुक्त
संजय कुमार, कॉम्पिटेंट ऑफिसर, खाद्य सुरक्षा, अभय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कुलदीप पांडे, तहसीलदार हल्द्वानी, पूर्ति विभाग एवं नगर निगम की टीम सम्मिलित रही ।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव