उत्तराखण्ड

Vaibhav Suryavanshi ने 14 साल में किया IPL डेब्यू, आते ही बल्लेबाजों के उड़ाए छक्के, फिर आउट होने पर हुए इमोशनल

खबर शेयर करें -
ipl 2025

बीते दिन यानी शनिवार को IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स(lsg vs rr) के बीच मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। राजस्थान को 181 रन का टारगेट मिला था। लेकिन सबकी निगाहें एक नाम पर जाकर टिक गईं। वो था वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi)। जो महज 14 साल(vaibhav suryavanshi age) का है।

IPL 2025 WHO IS vaibhav-suryavanshi

पहले ही मैच में छा गए Vaibhav Suryavanshi

राजस्थान की तरफ से जब ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान पर वैभव सूर्यवंशी उतरे। तब किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये बच्चा क्या कर दिखाएगा। लेकिन वैभव ने पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर सबको चौंका दिया। इतनी कम उम्र में इतना कॉन्फिडेंस देखकर हर कोई दंग रह गया।

वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट रहा 170 का। जो किसी भी टी20 बल्लेबाज के लिए शानदार था। वो IPL इतिहास में पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए।

आउट होकर छलक पड़े आंसू

जब वैभव अच्छी लय में नजर आ रहे थे। तभी एडन मार्कराम की एक गेंद ने उन्हें चकमा दे दिया और ऋषभ पंत ने स्टंपिंग कर दी। जैसे ही वो आउट होकर पवेलियन लौटे। वैभव के आंसू निकल आए। इतने बड़े मंच पर खेलते हुए इमोशन का बह जाना लाज़मी था। ये पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इतिहास में नाम दर्ज

वैभव सूर्यवंशी अब IPL में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन चुके हैं। उनकी उम्र है सिर्फ 14 साल और 23 दिन। बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव फिलहाल भारत की अंडर-19 टीम में शामिल हैं। अब वो IPL में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। RR ने उन्हें 2025 की मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपए(vaibhav suryavanshi ipl price) में खरीदा था। टीम का ये दांव गलत नहीं था।

मैच में हुआ क्या? lsg vs rr

हालांकि राजस्थान रॉयल्स ये मुकाबला बेहद करीब से हार गई। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे। राजस्थान की शुरुआत ज़ोरदार थी लेकिन आखिरी ओवरों में टीम लड़खड़ा गई और 2 रन से मैच गंवा बैठी। इस सीज़न में RR की ये छठी हार है।

लेकिन जीत-हार से ऊपर वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू इस मैच का सबसे खास हिस्सा रहा। एक 14 साल का बच्चा IPL जैसी बड़ी लीग में निडर होकर ओपनिंग करता है। छक्के उड़ाता है फिर आउट होने पर इमोशनल भी होता है। यही तो असली क्रिकेट की खूबसूरती है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव