उत्तराखण्ड

बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार

खबर शेयर करें -
FIRING

राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों ने घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.

घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर

घटना शनिवार शाम करीब चार बजे के आसपास की बताई जा रही है. पटेलनगर क्षेत्र के बंजारावाला में दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़े मोहिम (25) पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन इलाके में हड़कंप मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव