उत्तराखण्ड

बाबा बौखनाग के मंदिर की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा, सीएम धामी करेंगे सिलक्यारा टनल का निरीक्षण

खबर शेयर करें -

बाबा बौखनाग के मंदिर की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा, सीएम धामी करेंगे सिलक्यारा टनल का निरीक्षण

यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आज आखिरकार आरपार हो जाएगी. साथ ही आज बाबा बौखनाग के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचेंगे.

बाबा बौखनाग के मंदिर की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

बाबा बौखनाग मंदिर सुरंग के ठीक बाहर स्थित है. 2023 में जब सुरंग निर्माण के दौरान मलबा गिरने से 41 मजदूर सिलक्यारा टनल में फंस गए थे, तब राहत और बचाव कार्य में जुटे लोग भी लगातार बाबा बौखनाग से मदद की प्रार्थना कर रहे थे. मजदूरों के सकुशल बाहर निकल आने के बाद इस स्थान की आस्था और भी गहरी हो गई थी.

श्रमिकों को सम्मानित करेंगे सीएम धामी

अब सुरंग के लगभग पूरा होने के मौके पर मंदिर में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और एनएचआईडीसीएल की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. दोपहर 12 बजे सीएम धामी टनल ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा बौखनाथ का आशीर्वाद लेंगे. साथ ही श्रमिकों को सम्मानित भी करेंगे.

चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना सिलक्यारा सुरंग

चारधाम यात्रा की दृष्टि से सिलक्यारा सुरंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है. यह सुरंग लगभग 853 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. इसकी लंबाई 4.531 किलोमीटर है और यह दो लेन व दो दिशा वाली होगी. सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव