

रुड़की में अम्बर तालाब क्षेत्र में 10 अप्रैल को हुई सनसनीखेज चोरी का हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. करीब 60 लाख रुपये नकद, ज्वेलरी और सप्लीमेंट के डब्बों की चोरी में गंगनहर पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पति और देवर के साथ मिलकर महिला ने पिता के घर पर की चोरी
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने चोरी का खुलासा कर बताया कि घटना में शामिल महिला ने पहले अपने पहले पति से तलाक लिया था और फिर अपनी मर्जी से एक जिम ट्रेनर से शादी कर ली थी. बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनर पति पर भारी कर्ज था. कर्ज को चुकाने और जल्दी पैसा पाने के लिए पति-पत्नी ने पिता के घर पर चोरी की योजना बनाई थी.
पुलिस ने किए अरेस्ट
पुलिस के अनुसार महिला के पिता ने हाल ही में एक गोदाम बेचा था, जिसकी जानकारी दोनों को थी. ऐसे में उन्होंने अपने ही पिता के घर को निशाना बनाया. चोरी को अंजाम देने में महिला के पति का भाई भी शामिल था. पुलिस ने तीनो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही चोरी की करीब 60 लाख की नकदी, सोने-चांदी की ज्वेलरी भी आरोपियों के पास से बरामद की है
