उत्तराखण्ड

गौला नदी में झोपड़िया बनकर रह रहे अतिक्रमणकारियों के ऊपर प्रशासन का शिकंजा, जल्द हो गया सख्त करवाई

खबर शेयर करें -


गौला नदी में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का शिकंजा, चेतावनी के बाद जल्द होगी सख्त कार्रवाई


हल्द्वानी। गौला नदी के भीतर वर्षों से झोपड़ियां बनाकर रह रहे अतिक्रमणकारियों पर अब प्रशासन का डंडा चलने वाला है। मंगलवार को नव नियुक्त उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि वे स्वेच्छा से अपने अवैध कब्जे हटा लें, अन्यथा बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी। रेलवे स्टेशन के समीप गौला नदी क्षेत्र में लंबे समय से अस्थायी झोपड़ियां डालकर कब्जा किया गया है, जिसे लेकर प्रशासन और वन विभाग ने अब संयुक्त रूप से मोर्चा खोल दिया है।

इससे पहले डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खालिक भी क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह की समयसीमा दे चुके हैं। चार दिन बीत चुके हैं और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब कोई मोहलत नहीं मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन शनिवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर सकता है। बीते दिनों क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को चेताया गया था कि निर्धारित समय के बाद अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा और किसी को राहत नहीं दी जाएगी। मौके पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव