उत्तराखण्ड

बड़ी ख़बर: UKSSSC ने इस विभाग के 120 पदों को किया निरस्त

खबर शेयर करें -

बड़ी ख़बर: UKSSSC ने इस विभाग के 120 पदों को किया निरस्त

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों को निरस्त किया है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 68/ उ०अ० से०च०आ० / 2025 दिनांक 31.01.2025 द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के अन्तर्गत विज्ञान/कृषि/जीव विज्ञान विषय की अर्हता से संबंधित कुल 241 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या-4 (K) में अंकित तालिका में पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी (पदकोड-646/343/68/2025) के 120 पदों को विज्ञापन से पृथक करते हुए निरस्त किया जाता है।उपरोक्त के अतिरिक्त विज्ञापन संख्याः 68/ उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 31.01.2025 के शेष प्राविधान यथावत् रहेंगे

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव