उत्तराखण्ड

नामी कंपनी का हब इंचार्ज व डिलीवर ब्वांय लोगों का लाखों का माल और लाखों की नगदी लेकर फरार…. कंपनी नैनीताल पुलिस की शरण में

खबर शेयर करें -



नैनीताल। ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से ग्राहकों को उत्पाद उपलब्ध कराने वाली एक नामी कंपनी के हब इंचार्ज और डिलीवरी ब्वॉय द्वारा कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगाकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब कंपनी के एरिया मैनेजर कार्यालय में पूर्व में हुई चार लाख रुपये की अनियमितता की जांच के लिए पहुंचे।
एरिया मैनेजर राहुल कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह नैनीताल में कंपनी के वितरण हब के प्रभारी हैं। हब में दो कर्मचारी एक इंचार्ज और एक
डिलीवरी ब्वॉय तैनात थे। पूर्व में इन दोनों कर्मियों पर डिलीवरी के बाद ग्राहकों से प्राप्त चार लाख रुपये की नकदी का कोई हिसाब न देने का संदेह था। जब वह ऑडिट के लिए कार्यालय पहुंचे तो दोनों कर्मचारी मौके से नदारद मिले। ऑडिट के दौरान पाया गया कि हब से लगभग आठ लाख रुपये का ऑर्डर का सामान भी गायब है। दोनों कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हैं। कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों को सामान लेकर जाते हुए देखा गया है, जिससे संदेह और गहरा गया है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस दोनों कर्मियों की तलाश में जुटी हुई है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव