उत्तराखण्ड

सड़क दुर्घटना में हल्द्वानी के व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में हार्डवेयर का काम करने वाले व्यापारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, यहां व्यवसायिक कार्य से टनकपुर गए हल्द्वानी के व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। आरटीओ रोड हल्द्वानी निवासी सीताराम (62) पुत्र कैलाश चंद्र की हल्द्वानी में हार्डवेयर की दुकान है। मंगलवार को व्यवसाय के सिलसिले में वह टनकपुर गए हुए थे। देर शाम लौटते समय बाईपास पर स्थित केआईटीएम कॉलेज के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव