उत्तराखण्ड

कूड़े के ढेर में लगी आग, चपेट में आई कार, स्मार्ट सिटी का सामान जलकर राख

खबर शेयर करें -

देहरादून में सुबह-सुबह खाली प्लॉट पर कूड़े के ढेर में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई. आग की चपेट में आने से प्लॉट में खड़ी एक ऑल्टो कार झुलस गई. सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.घटना सोमवार सुबह जीएमएस रोड की है. अचानक खाली प्लॉट पर कूड़े के ढेर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से प्लॉट के पास रखें स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप और एक आल्टो कार जल गई. आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की प्रारंभिक जांच में प्रथमदृष्टया कूड़े के ढेर में लगी आग के फैलने से पास रखे स्मार्ट सिटी के पाइप और कार झुलस गई.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव