उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार, मैदानों में चढ़ेगा पारा, पढ़ें लें IMD का पूर्वानुमान

खबर शेयर करें -

Uttarakhand weather

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. दोपहर में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग ने आज तीन जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 3 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने के आसार हैं. हालांकि देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो दिनभर चटख धूप खिलने से तापमान का पारा हाई रहेगा. हालांकि तीनों पहाड़ी जिलों में बारिश होने के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है.

एक क्लिक में जानिए कैसा रहेगा आपके जिले में तापमान

बता दें राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं हरिद्वार में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके अलावा ऊधम सिंह नगर जिले में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वहीं नैनीताल जिले में अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.जबकि अल्मोड़ा जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पौड़ी गढ़वाल में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव