

सोशल मीडिया पर वायरल यीशु-यीशु वाले फादर अब जेल की हवा खाएंगे। जी हां, मोहाली की जिला अदालत ने शुक्रवार को चर्चित ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह(Pastor Bajinder Singh) को रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि तीन दिन पहले ही कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था। जिसके बाद उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया था। मामला 2018 में दर्ज हुआ था। जब एक महिला ने जीरकपुर पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दी थी।
शु-यीशु वाले Pastor Bajinder Singh को उम्रकैद की सजा
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का झांसा दिया और मोहाली के सेक्टर-63 स्थित अपने घर पर बलात्कार किया। यही नहीं उसने ये भी आरोप लगाया था कि बजिंदर सिंह ने इस पूरे कृत्य का वीडियो बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
खुद को बताया था निर्दोष
फैसले से पहले Pastor Bajinder Singh ने खुद को बेकसूर बताया था। साथ ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। हालांकि कोर्ट ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर उन्हें दोषी ठहराया और अब उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
एक और केस में फंसे बजिंदर सिंह
ये फैसला ऐसे वक्त आया है जब बजिंदर सिंह पर एक और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज है। 28 फरवरी को कपूरथला पुलिस ने उनके खिलाफ 22 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी। इस मामले में भी उनके खिलाफ तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) काम कर रहा है।
महिला से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बजिंदर सिंह एक महिला से बात-बात पर बहस करते और फिर गुस्से में थप्पड़ मारते नजर आए। यही नहीं, वीडियो में देखा गया कि उन्होंने पहले महिला पर किताब फेंकी और फिर उसके पास जाकर मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना के बाद मोहाली पुलिस ने 25 मार्च को उनके खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में भी केस दर्ज किया था। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में उनके बाकी मामलों की जांच किस दिशा में जाती है और उन पर लगे अन्य आरोपों में क्या सजा सुनाई जाती है
