उत्तराखण्ड

वन विभाग में पांच IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -

वन विभाग में पांच IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

वन विभाग में बीती देर शाम शासन ने पांच आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. देर शाम इसे लेकर लिस्ट भी जारी हो गई है.

वन विभाग में पांच IFS अधिकारियों के तबादले

जारी की गई लिस्ट के अनुसार आईएफएस कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी हटाकर योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा आईएफएस एसपी सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.

वही आईएफएस निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटा दिया गया है. जबकि होफ कार्यालय से सम्बद्ध IFS सुशांत पटनायक को परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद पर तैनातीदी है. इसके अलावा आईएफएस सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा बनाये गए हैं

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव