उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के आज़ाद नगर में दुकानदार को बेरहमी से पीटा, चार पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज़ाद नगर के लाइन नम्बर एक निवासी एक युवक को दुकान के सामने पानी का छिड़काव करने पर लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। मारपीट करने वाले लोगों का कहना था कि युवक पानी की बर्बादी कर रहा था। मारपीट कर जाने से पहले हमलावर धमका भी दे गए यह उनका इलाका है और पुलिस से शिकायत करने की सोची तो अंजाम ठीक नहीं होगा। फिलहाल, दुकानदार ने चार लोगों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में लाइन नंबर 3 आजादनगर बनभूलपुरा निवासी गाजी खान पुत्र अतीक अहमद खान का कहना है कि गुरुवार की दोपहर वह अपनी दुकान के सामने धूल उड़ने की वजह से पानी का छिड़काव कर रहा था। आरोप है कि तभी वहां लाइन नंबर 2 बनभूलपुरा में रहने वाला फैसल पुत्र स्व. इरशाद पहुंच गया। वह कहने लगा कि इतना पानी क्यों बर्बाद कर रहे हो। गाजी ने धूल का हवाला दिया, लेकिन फैसल गालियां देने लगा। गाजी ने गाली देने से रोका तो फैसल ने थप्पड़ जड़ दिया। दुकान बंद करा देने की धमकी देने लगा। तभी वहां जुबैर, जीशान और कई लोग आ गए। सभी ने मिलकर गाजी को बुरी तरह पीटा। साथ ही रिपोर्ट लिखाने पर जान से मार देने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे गाजी के पिता अतीक ने किसी तरह अपने बेटे को हमलावरों से बचाया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव