उत्तराखण्ड

Deva OTT Release : शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानें कब और कहां देख सकते है फिल्म?

खबर शेयर करें -
deva advance booking collection

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर की हाल ही में फिल्म ‘देवा’ (Deva) थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ऐसे में सिनेमाघरों में बवाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है। बॉक्स ऑफिस पर इसने छप्परफाड़ कमाई की थी। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म(Deva OTT Release) पर रिलीज की जा रही है। कब और कहां इसे देख सकते है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही देवा Deva OTT Release

बता दें कि 31 जनवरी 2025 को देवा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद का एक्शन अवतार लोगों को काफी पंसद आया है। ऐसे में अब फिल्म करीब दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। शाहिद की फिल्म आज यानी 28 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। आप घर बैठे ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फिल्म रही हिट, किया इतना कलेक्शन

इस फिल्म में शाहिद कपूर ने देव अंब्रे का रोल अदा किया है। उनके अपोजिट इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े है। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी प्यार दिया। बता दें कि इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ के आसपास था। फिल्म ने दुनिया भर में 56 करोड़ का कलेक्शन किया था। भारत में ये फिल्म केवल 33.54 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव