उत्तराखण्ड

World tuberculosis day : सरकार का लक्ष्य, 2025 तक टीबी मुक्त होगा उत्तराखंड

खबर शेयर करें -

World tuberculosis day : सरकार का लक्ष्य, 2025 तक टीबी मुक्त होगा उत्तराखंड

World tuberculosis day : दुनियाभर में हर साल 24 मार्च को वर्ल्‍ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया जाता है. जिसके पीछे का मुख्य उद्देश्य है टीबी रोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और क्षय रोग के नियंत्रण की दिशा में की गई उपलब्धियों को याद दिलाना है. इसी क्रम में आज वर्ल्‍ड ट्यूबरक्लोसिस डे के मौके पर देहरादून के आईआरटीडी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

टीबी के प्रति लोगों को किया जागरूक

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान प्रदेश को टीवी मुक्त बनाने में योगदान दे रहे लोगों को सम्मानित भी किया गया. टीवी दिवस के मौके पर मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 2025 तक पूरे देश को टीवी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको देखते हुए उत्तराखंड में राज्यपाल मुख्यमंत्री ओर जितने भी प्रतिनिधि सामाजिक संगठन हैं उन्होंने एक-एक टीवी के मरीज गोद लिए हैं. जिसके लिए मंत्री ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया.

2025 तक टीबी मुक्त होगा उत्तराखंड

मंत्री ने कहा कि राज्य में 5 हजार से ज्यादा गांव टीबी मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरे राज्य की स्कैनिंग कर रहे हैं. जिसमें लक्षण पाए जाने पर मुफ्त दवाइयां दी जा रही हैं. साथ ही पौष्टिक आहार के रूप में 1000 रुपये दिए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में एक अभियान चल रहा है. जिसमें अगर किसी गांव में किसी को टीबी है तो उसका इलाज मुफ्त में किया जाएगा और 2025 तक राज्य को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य हासिल किया जाएगा

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव