

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रधान का 17 मार्च को निधन हो गया था. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके ओडिशा में स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
धर्मेंद्र प्रधान के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिताजी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेन्द्र प्रधान को श्रद्धांजलि देने ओडिशा में स्थित उनके आवास पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की.
सेवा में समर्पित रहा देवेन्द्र प्रधान का जीवन : CM
मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. देवेन्द्र प्रधान का संपूर्ण जीवन जनसेवा में समर्पित रहा है. राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे. सीएम धामी ने कहा ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें
