

हल्द्वानी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. एक ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र समेत एक अन्य बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
हल्द्वानी में ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर
हादसा हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जय सिंह (39) अपने 15 साल के बेटे और अन्य बच्चे के साथ जो पड़ोस में ही रहता था. उनकी किताबें खरीदकर घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में पिता पुत्र समेत अन्य बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों में पसरा मातम
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें जय सिंह मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे. वे हल्द्वानी में बटाईदारी कर अपना घर चलाते थे
