

धामी सरकार के कार्यकाल को आज यानी 23 मार्च को तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां से ना सिर्फ सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया, बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी घोषणाएं भी की है.
तीन सालों का कार्यकाल होने पर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं
तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों-युवाओं, उपनल और संविदाकर्मियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं हैं. मुखयमंत्री धामी ने ऐलान किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी. साथ ही उनके रोजगार कौशल को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए सरकार उच्च स्तरीय समिति का गठन करेगी. सीएम ने ऐलान किया कि उपनल और संविदा कर्मियों की नियमित नियुक्ति के लिए जल्द ही ठोस नीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा दस करोड़ रुपये तक के सरकारी काम राज्य के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे.
सीएम धामी ने साधा प्रेमचंद अग्रवाल पर निशाना
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की है. विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इन तीन सालों में हमारे प्रदेश ने कई उपलब्धियां हासिल की है. जिनकी गूंज आज पूरे देश में सुनाई दे रही है. सीएम धामी ने कहा कि कुछ लोग जो बोलने में सावधानी नहीं रखते उनके कारण प्रदेश में कभी-कभी क्षेत्रवाद या जातिवाद की बातें सुनाई देती हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति यदि संकीर्ण क्षेत्रवाद या जातिवाद की बात करता है तो वो न केवल उन आंदोलनकारी के साथ अन्याय करता है, जिन्होंने इस प्रदेश के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया बल्कि वो अपनी मातृ-भूमि के खिलाफ भी कार्य करता है
