उत्तराखण्ड

सीबीआई का काठगोदाम रेलवे स्टेशन में छापा…….आरपीएफ के जवान एवं लालकुआं के इस रेल कर्मी को उठाकर शुरू की पूछताछ…… मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर को सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया, और कई अधिकारी सतर्क हो गए। हालांकि, अब तक सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई द्वारा रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के एक कर्मचारी एवं एक लालकुआं रेलवे स्टेशन के कर्मचारी को उठाकर उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव