उत्तराखण्ड

धनश्री को 4.75 करोड़ देने के बाद चहल के पास बचे इतने रुपए, जानें Yuzvendra Chahal Net Worth

खबर शेयर करें -

yuzvendra chahal and dhanashree verma

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज कल अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए है। बीते दिन गुरुवार को ऑफिशियली चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अलग हो गई है। कोर्ट ने 20 मार्च को उनके तलाक को मंजूरी दे दी है।

गुजारा भत्ता के तौर पर युजी को एक्स वाइफ धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए(yuzvendra chahal divorce alimony) देने होंगे। ऐसे में ये सवाल उठता है कि युजी के पास अब कितनी धन राशि बची? चलिए Yuzvendra Chahal Net Worth जान लेते है और साथ ही उनके सोर्स ऑफ इनकम के बारे में भी जान लेते हैं।

2020 में हुई शादी yuzvendra chahal marriage

बता दें कि 22 दिसंबर साल 2020 में दोनों युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के बंधन(yuzvendra chahal marriage) में बंधे थे। शादी के करीब 5 साल बाद ही दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि बीते ढ़ाई साल से दोनों एक-दूसरे से अलग ही रह रहे थे। 20 मार्च को बांद्रा के फैमिली कोर्ट द्वारा तलाक की मंजूरी देने के बाद चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देनी होगी।

4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी yuzvendra chahal divorce alimony

पहले खबर थी कि चहल धनश्री को 60 करोड़ रुपए एलिमनी में देंगे। लेकिन दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए (yuzvendra chahal divorce alimony) में सेटेलमेंट हो गया। जिसमें से 2.37 करोड़ रुपए पहले ही चहल ने दे दिए है। बाकि की अमाउंट देना अभी बाकी हैं।

कितनी है युजी चहल की नेटवर्थ Yuzvendra Chahal Net Worth

4.75 करोड़ रुपए एलिमनी में देने के बाद भी युजवेंद चहल के पास करोड़ों रुपए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो युजवेंद्र चहल की नेट वर्थ करीब 45 करोड़ (Yuzvendra Chahal Net Worth) है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से होने वाली कमाई.बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से होने वाली इनकम शामिल है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ युजवेंद्र चहल ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट में हैं। इसके चलते उन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलते हैं।

PBKS ने 18 करोड़ में खरीदा yuzvendra chahal ipl 2025 price

आईपीएल में वो काफी डिमांड वाले खिलाड़ी है। इस बार के IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपए (yuzvendra chahal ipl 2025 price) में अपनी टीम में शामिल किया था। आईपीएल से कथित तौर पर उनकी नेट वर्थ का आधे से ज्यादा हिस्सा करीब 37 करोड़ रुपए की कमाई आती है।

महंगी कार्स का है शौक

युजवेंद्र चहल विज्ञापनों के जरिए भी खूब कमाते हैं। उन्हें VIVO, Nike, Acuvue, Boom 11 और Fanta जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हुए देखा गया हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में उनका एक आलीशान घर भी है। कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास Porsche Cayenne S और Mercedes-Benz C-Class जैसी लग्जरी कार्स शामिल हैं।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव