उत्तराखण्ड

UP: मौत से पहले सौरभ का आखिरी वीडियो आया सामने, मुस्कान संग किया डांस, पीछे चल रही मौत की साजिश से था बेखबर

खबर शेयर करें -

meerut saurabh murder case dance video viral

यूपी के मेरठ(Meerut) से सामने आ रहा ये मामला इतना दिल दहला देने वाला है कि जिसने भी इसके बारे में सुना वो सन्न रह गया। मेरठ में सौरभ नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के पीछे उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का नाम सामने आया है। हत्या कैसे हुई क्यों हुई इस खुलासे के बाद अब सौरभ का मौत से पहले का एक आखिरी वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पत्नी मुस्कान और बेटी के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है।

video link- https://youtube.com/shorts/OWQ8okCm3os?si=CMMzCvjmrU3YOdm4

meerut

मौत से पहले सौरभ का आखिरी वीडियो आया सामने

दरअसल सोशल मीडिया पर सौरभ का मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 28 फरवरी को मुस्कान और सौरभ ने अपनी बेटी पीहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। उस दिन मुस्कान सौरभ और उनकी बेटी ने जमकर डांस किया। घर में हंसी-खुशी का माहौल था। लेकिन शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि मुस्कान के दिमाग में एक खतरनाक साजिश चल रही थी। इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो अपनी पत्नी के खूंखार इरादों से बिल्कुल अंजान था।

सौरभ उस समय मेरठ अपने पासपोर्ट रिन्यू के लिए आया था ताकि जल्द ही वापस लंदन जा सके। लेकिन मुस्कान और साहिल ने मिलकर उसका पासपोर्ट ही छिपा दिया ताकि वो यहां फंसा रहे और अपनी जान बचाने के लिए कहीं भाग ना सके।

ये भी पढ़े:- मुर्दा मां भी बनी खूनी खेल का हिस्सा! जानिए मेरठ में कैसे मुस्कान ने अपने पति सौरभ की मौत को दिया अंजाम

meerut
मुस्कान

स्नैपचैट पर चली साजिश

जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल स्नैपचैट पर अक्सर बातें किया करते थे। मुस्कान ने वहां कई फर्जी आईडी बना रखी थीं और उन्हीं के जरिए वो साहिल को लगातार भड़काती रही। उसने साहिल को ये विश्वास दिलाया कि अगर वो सौरभ की हत्या कर देगा तो उसकी मृत मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल को अपनी मां से बहुत लगाव था। इसी कमजोरी को मुस्कान ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।

meerut
मुस्कान और उसका लवर साहिल

इतना ही नहीं मुस्कान ने खुद सौरभ की एक फर्जी आईडी बनाई और वहां से मैसेज भेजे कि उसके माता-पिता उसे मारना चाहते हैं। उसका मकसद यही था कि जब सौरभ की हत्या हो तो शक उसके परिवार पर जाए और वह और साहिल इस जुर्म से बच निकलें।

हत्या की रात – हर कदम पहले से तय था

22 फरवरी को मुस्कान ने एक डॉक्टर के पास जाकर खुद को डिप्रेशन का मरीज बताया और नींद की गोलियों का पर्चा बनवाया। फिर उसने खुद ही कुछ और नशीली दवाइयों के नाम लिखकर मेडिकल स्टोर से गोलियां खरीदीं। इसके बाद 800 रुपये के मीट काटने वाले चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और कुछ पॉलीबैग भी खरीदे गए।

meerut
सौरभ

3 मार्च को सौरभ अपने घर लौकी के कोफ्ते की सब्जी लेकर आया था। मुस्कान ने उसी में नींद की गोलियां मिला दीं। जब सौरभ गहरी नींद में चला गया। तो उसने साहिल को फोन करके घर बुला लिया।

साहिल आते ही चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। फिर दोनों ने मिलकर बाथरूम में ले जाकर उस्तरे से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और हाथ भी काट दिए। शव के टुकड़े कर पॉलीबैग में भरने की योजना थी। लेकिन वे इसे तुरंत ठिकाने नहीं लगा सके।

शरीर के हिस्सों को अलग-अलग जगह रखा

सौरभ का धड़ मुस्कान के बेड के बॉक्स में रखा गया। वो उसी बेड पर सोती रही। दूसरी ओर साहिल उसका कटा सिर और हाथ एक बैग में भरकर अपने घर ले गया और 24 घंटे तक उन्हें वहीं छिपाए रखा।

5 मार्च को उन्होंने घंटाघर से एक ड्रम खरीदा और सौरभ के धड़ को उसमें डाल दिया। बाद में साहिल सिर और हाथ भी ले आया और उन्हें भी ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल भरकर सील कर दिया। ताकि शव की गंध बाहर न आए। लेकिन समय के साथ शरीर सड़ने लगा और बदबू फैलने लगी। जिससे पुलिस को इस भयानक हत्या का पता चला।

meerut
सौरभ और मुस्कान

पूरी प्लानिंग 2024 से शुरू हुई थी

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल नवंबर 2024 से इस हत्या की साजिश रच रहे थे। उन्होंने ये भी पता किया था कि गांवों में जानवरों के शव कहां दफनाए जाते हैं। ताकि सौरभ के शव को वहीं ठिकाने लगाया जा सके। लेकिन उनकी ये प्लानिंग ज्यादा दिन तक छिपी नहीं रह सकी। पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश कर दिया और अब मुस्कान व साहिल को इस जघन्य अपराध की कठोर सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है।

बेटी पीहू का मासूम सवाल

जब मुस्कान पुलिस हिरासत में थी और उसकी बेटी पीहू ने कहा, “मम्मा, पापा से बात करा दो,” तो वो कोई जवाब नहीं दे पाई। उसने बच्ची को झूठा दिलासा देने की कोशिश की कि उसके पापा ड्यूटी पर गए हैं। लेकिन मासूम पीहू को क्या पता कि उसकी मां ने ही उसके पापा को हमेशा के लिए उससे छीन लिया है। मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि यह अपराध बेहद जघन्य श्रेणी में आता है। पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की कोशिश करेगी

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव