उत्तराखण्ड

गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, पेयजल सचिव ने दिए हर जिले में कंट्रोल रूप स्थापित करने के निर्देश

खबर शेयर करें -
गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, पेयजल सचिव ने दिए हर जिले में कंट्रोल रूप स्थापित करने के निर्देश

गर्मियों में पानी की किल्लत ना हो इसे लेकर गुरुवार को पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने बैठक ली. जिसमें सचिव ने विभागीय अधिकारियों को हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.

कंट्रोल रूम की स्थापना

बैठक में सचिव ने निर्देश दिए कि पेयजल की उपलब्धता, लीकेज और पेयजल से संबंधित अन्य शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जो कॉल सेंटर के रूप में संचालित होगा. कंट्रोल रूम में जल संस्थान, जल निगम के सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. जो प्राप्त शिकायतों का समय से समाधान करेंगे.

पेयजल टैंकरों में GPS लगाने के दिए निर्देश

सचिव ने पेयजल टैंकरों की नियमित सफाई के साथ ही जीपीएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि जलापूर्ति सुचारू रूप से हो सके. साथ ही पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बैठक में सचिव ने पानी की बर्बादी और लीकेज की समस्या के समाधान के लिए 1 अप्रैल से 15 दिनों का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

चारधाम यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग में स्थित चलित स्टैंड पोस्ट, टंकियों और वाटर एटीएम की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसका उद्देश्य यात्रा मार्ग पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव