उत्तराखण्ड

Cooler Buying Guide: खरीदना है नया Air Cooler? तो उससे पहले जान लें ये बातें

खबर शेयर करें -

air cooler buying guide

गर्मियां लगभग शुरू हो चुकी हैं। घरों में कूलर-एसी चलाने का समय आ चुका है। ठंडी हवा के लिए लोग घरों में एयर कंडीशनर और कूलर चलाते हैं। लेकिन बिजली की खपत और बजट को देखते हुए ज्यादातर लोग एयर कूलर (Air cooler) को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन सही कूलर चुनना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। बाजार में कई तरह के ऑप्शन अवेलेबल हैं।

ऐसे में यदि आपके घर में कूलर नहीं है और आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। हालांकि कूलर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर इन बातों को नजरअंदाज किया तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स (Air Cooler buying guide) दे रहे हैं जो आपको सही एयर कूलर खरीदने में मदद करेंगा।

कमरे के हिसाब से कूलर का चयन करें (Air cooler buying tips)

air cooler

कूलर चुनते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपका कमरा कितना बड़ा है।

  1. पर्सनल कूलर: छोटे कमरों और व्यक्तिगत उपयोग के लिए छोटा पर्सनल कूलर आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। ये कम बिजली खर्च करता है और पोर्टेबल भी हैं।
  2. डेजर्ट कूलर: बड़े कमरों या हॉल के लिए डेजर्ट कूलर काफी उपयोगी है। ये आपको ना सिर्फ ठंडी हवा देगा बल्कि इसमें बड़ी वाटर टैंक कैपेसिटी भी देखने को मिलती है।
  3. टॉवर कूलर: ये कूलर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आते हैं। छोटे घर और ऑफिस के लिए ये एकदम बैस्ट ऑप्शन हैं।
  4. विंडो कूलर: ये कूलर विंडो एसी की तरह ही खिड़की में लगाए जाने वाले होते हैं। ये ना सिर्फ कम जगह घेरते हैं। बल्कि कूलिंग भी अच्छी देते है।

वाटर टैंक की क्षमता

कूलर का वाटर टैंक अपनी जरूरत के हिसाब से बड़ा या छोटा लेना चाहिए। जिताना बड़ा वाटर टैंक होगा, उतनी देर तक आपको ठंडी हवा मिलती रहेगी। अगर कमरा छोटा है तो उसके लिए 20-30 लीटर टैंक वाला कूलर पर्याप्त है। तो वहीं बड़े कमरे के लिए 40-50 लीटर या उससे अधिक की क्षमता वाला टैंक एक बेहतर विकल्प है।

कूलिंग पैड का चयन

कूलिंग पैड कूलर की क्षमता पर काफी असर डालता है। ज्यादातर कूलर के पैड्स लकड़ी, एस्पेन पैड हनीकॉम्ब पैड से बने होते हैं। आपको वो कूलर लेना चाहिए जो हनीकॉम्ब पैड के साथ आते हैं। ये ठंडक के साथ काफी टिकाऊ भी होते है और लंबे समय तक चलते है।

  • हनीकॉम्ब कूलिंग पैड: ये बेहतर कूलिंग के साथ लंबे समय तक चलते हैं।
  • वुडवूल (ग्रास) कूलिंग पैड: यह हनीकॉम्ब से सस्ते होते हैं लेकिन ज्यादा टाइम चलते नहीं हैं।

नॉइस भी करें चैक

कूलर लेते समय इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि ठंडक के साथ साथ वो ज्यादा नॉइस तो नहीं करता। ज्यादा शोर करने वाले कूलर आपकी नींद खराब कर सकते है। साथ ही आप इन्हें चलाकर बात भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि इनडोर कूलर लेते समय इस बात का जरूर ख्याल रखें।

बिजली खपत

कूलर खरीदते समय ये जरूर ध्यान रखे कि वो बिजली की कितनी खपत करता है। कई कूलर इन्वर्टर तकनीक के साथ भी आते हैं। ये कम बिजली खर्च करते हैं।

बजट के हिसाब से चुने

बाजार में 5000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक के कूलर उपलब्ध हैं। यदि आपको बेसिक कूलर चाहिए तो 5,000-8,000 रुपये के बीच अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। यदि आप अधिक फीचर्स और बड़ी क्षमता वाला कूलर चाहते हैं, तो 10,000 रुपये से ऊपर खर्च करना पड़ सकता है।

ब्रांड और वारंटी (Top air coolers brands in India)

Croma air cooler

विश्वसनीय ब्रांड का कूलर खरीदना हमेशा बेहतर रहता है, क्योंकि वे अच्छी सर्विस और वारंटी प्रदान करते हैं। Symphony, Bajaj, Crompton, Havells, Orient, croma air cooler और Voltas जैसी कंपनियों के कूलर बाजार में काफी लोकप्रिय हैं।

अतिरिक्त फीचर्स पर ध्यान दें

कूलर खरीदते समय आप इन एक्स्ट्रा फीचर्स (Air cooler buying guide) पर भी ध्यान दे सकते है।

  • रिमोट कंट्रोल: कई कूलर रिमोट कंट्रोल के साथ भी आते है। जिसमें आप दूर से ही रिमोट के सहारे कूलर को नियंत्रित कर सकते है।
  • ऑटो-फिल सिस्टम: इसमें आपको बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं होती।
  • डस्ट और मच्छर फिल्टर: कुछ कूलर डस्ट और मच्छर फिल्टर के साथ आते है। जिससे हवा साफ और स्वच्छ बनी रहती है।
  • आइस चैम्बर: ठंडी हवा के लिए कई कूलर में पानी के अलावा अलग से बर्फ डालने की सुविधा होती है।
Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव